NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां दीघा आशियाना रोड के राजीव नगर वासियों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि आवास बोर्ड व जिला प्रशासन की ओर से राजीव नगर की 1024.52 एकड़ जमीन पर जबरन टुकड़े टुकड़े में अधिग्रहण करने के खिलाफ सड़क जाम किया गया। इसके साथ ही आगजनी कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं
बता दें कि इस मामले को लेकर लोगो में काफी अक्रोश है। राजीव नगर के लोगों को कहना है कि सरकार गैर कानूनी नोटिस भेज कर 70 घर तोड़ने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही 20 एकड़ जमीन को अधिग्रहण करने का नोटिस जारी किया है। इस कड़ी में राजीव नगर वासियों का कहना है कि सरकार और आवास बोर्ड व जिला प्रशासन 8 गैर कानूनी नोटिस भेजना बंद करें।
बताया जा रहा कि जो नोटिस भेजा है, जो आदेश जारी किया है। उसे वापस ले। यदि राजीव नगर वासियों के बातों को जिला प्रशासन नहीं मानती है तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे। हालांकि पटना सदर सीओ के साथ राजीव नगर वासियों की 7 जून को जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर बैठक भी है। बता दें कि आवास बोर्ड व जिला प्रशासन की ओर से राजीव नगर की 1024.52 एकड़ जमीन पर जबरन टुकड़े-टुकड़े में अधिग्रहण करने के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है।