पार्टी ऑफिस पहुंचे जदयू के सभी बड़े नेता, राज्यसभा उम्मीदवार पर लग सकता मुहर, RCP सिंह हो सकते आउट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने उम्मीदवार की घोषणा कर रही। वहीं जदयू से आरसीपी सिंह को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच रविवार को जदयू के कई बड़े नेता पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और उमेश कुशवाहा सहित कई बड़े नेता बैठक में शामिल हैं।

अचानक हो रही इस मीटिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे। वहीं सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाने को लेकर है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि पहले नीतीश कुमार ने अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजकर सभी को चौंकाया था। इस बार भी अपने फैसले से सीएम करिश्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पैसा लेकर टिकट नहीं दिया जाता है।

आप देख सकते हैं, कर्नाटक के रहने वाले अनिल हेगड़े को बिहार से जदयू के टिकट पर राज्यसभा भेजा गया। जबकि इस व्यक्ति का बिहार की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं को हमारी पार्टी सम्मान देती है दूसरे पार्टियों की तरह हमारे पार्टी में टिकट नहीं दिया जाता है।

TAGGED:
Share This Article