NEWSPR डेस्क। नेपाल की विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ दूसरी बार क्रैश हुई है। बता दें कि इसमें 14 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी देव चंद्र लाल कर्ण ने कहा कि, “14 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से चार भारतीय भी थे। नेपाली सेना के प्रवक्ता के हवाले से एएनआई ने बताया कि 15 सदस्यों वाली सेना का टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है, ताकि शवों को बरामद किया जा सके।
नेपाली रिपोर्ट के मुताबिक वहां की सेना की मुस्तांग में मलबे का सुराग मिला है। बता दें कि वहां के सैन्य अधिकारी ने ट्वीट किया है। ब्रिगेडियर नारायण सिल्वाल ने लिखा कि, ‘‘सैनिकों और बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘दुर्घटनास्थल मुस्तांग जिले के थसांग-2 का सनोसवेयर है। नेपाल की सेना को विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे के मुस्तांग में होने के सुराग मिले हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
ब्रिगेडियर नारायण सिल्वाल ने कहा, ‘‘सैनिकों और बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल का पता लगा लिया है। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्घटनास्थल मुस्तांग जिले के थसांग-2 का सनोसवेयर है। तारा एअर’ के ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान ने पोखरा से रविवार सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 15 मिनट बाद ही उसका नियंत्रण टॉवर से संपर्क टूट गया। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि मस्तंग के कुछ स्थानीय निवासियों ने खैबांग क्षेत्र में तेज आवाज सुनी है, लेकिन खराब मौसम और कठिन भौगोलिक इलाके के कारण, सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग संदिग्ध दुर्घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके। तलाशी अभियान सोमवार की सुबह फिर से शुरू हुआ, जहां टीम को मलबा मिल गया है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान में चार भारतीय नागरिकों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित 19 यात्री सवार थे। पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले 19 यात्रियों को लेकर तारा एयर का 9 एनएईटी ट्विन इंजन वाला विमान का पोखरा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद रविवार सुबह संपर्क टूट गया।
उनकी मानें तो खराब मौसम के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यात्रियों की सूची के अनुसार विमान में मौजूद भारतीयों की पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी और बच्चों धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है। यह परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला है। इस हादसे की खबर के बाद मां की हालत खराब है। वह उठ नहीं पा रही। उनका कहना है कि बच्चों को छुट्टी पर ले जाने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद माता-पिता अपने बच्चे के साथ इस विमान से निकले थे। हालांकि अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिला है।