NEWSPR डेस्क। आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर न्यूज पीआर के सीएमडी जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी है। आज के दिन ही यानी 30 मई को दुनिया का पहला हिंदी समाचारपत्र प्रकाशित हुआ था। भारत में साल 1826 में पहली बार हिंदी अखबार प्रकाशित हुआ थाहिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस को मनाने की वजह यह है कि आज के दिन ही साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से किया जाता था और पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे शुरू किया था। शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे।
बता दें कि पहली प्रकाशित अखबार का नाम उदन्त मार्तण्ड’ था। इसके संपादक जुगल किशोर शुक्ल थे। इस अखबार के पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थीं। हालांकि उस समय इस अखबार को ज्यादा पाठक नहीं मिले थे। हिंदी अखबार होने की वजह से कलकत्ता में इसके पाठक न के बराबर थे, इसलिए इसे डाक से अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था।