NEWSPR डेस्क। UPSC 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है। बता दें कि टॉप 5 में केवल लड़कियों ने ही जगह बनाई है। जिसमें यूपी की रहने वाली श्रुति शर्मा ने बाजी मारते हुए पहला रैंक हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला ने अपनी जगह पक्की की है। इस बार यूपीएससी परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है।
श्रुति शर्मा के बाद अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान और गामिनी सिंघला को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। वहीं 80 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चयन केे लिए रिकमन्ड किया गया है। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट अभी रोका गया है। नतीजों में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का इसबार दबदबा रहा। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आयी हैं। इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है।
यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं, जिनमें से कुछ ही उम्मीदवारों को सफलता हासिल होती है। यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में इंटरव्यू लिया गया था। तेजस्वी के मुताबिक, यूपीएससी में सफलता पाने के लिए आपको समर्पित होकर कड़ी मेहनत करनी होगी। उम्मीदवारों को सही दिशा में बेहतर स्रोतों से तैयारी करनी चाहिए और समय-समय पर अपनी तैयारी का विश्लेषण भी करना चाहिए। इससे आपको अपनी सटीक स्थिति का पता चल जाएगा और उसी के अनुसार गलतियों को सुधारा जा सकता है और बेहतर तरीके से पुनः प्रयास किया जा सकता है। तेजस्वी कहती हैं कि असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए और धैर्य से प्रयास करना चाहिए। आईएएस ऑफिसर तेजस्वी राणा की शादी आईपीएस अधिकारी अभिषेक गुप्ता से हुई है और वह पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में तैनात हैं।
सिविल सेवा परीक्षा-2021 टॉपर
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
देखिए लिस्ट