शराब पार्टी करना पंचायत सचिव को पड़ा भारी, वीडियो VIRAL होने के बाद पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नीतीश कुमार जितना भी जोर लगा लें, पर उनके मातहत ही इसे पूरी तरह सफल नही होने देते। अक्सर नेताओं, अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शराबबंदी के उलंघन का मामला सामने आता रहता है। इसी कड़ी में हायाघाट प्रखंड में चंदनपट्टी व पौराम पंचायत के पंचायत सचिव त्रिवेणी यादव के एक शराब पार्टी में शामिल होने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक युवक का चेहरा साफ-साफ दिख रहा है। साथ बैठे लोगों की आवाज सुनी जा रही है। वीडियो में एक घर के दरवाजे पर पंचायत सचिव एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। एक युवक लाइन से लगी पांच स्टील के ग्लास में बारी-बारी से शराब की एक बोतल से शराब परोस रहा है। इस बीच वह युवक पंचायत सचिव त्रिवेणी यादव को भी शराब का पैग बना ग्लास थमा रहा है।

इस बीच उक्त युवक अपनी भाषा में कहता हैं और पानी भी लीजिएगा और उक्त पंचायत सचिव के ग्लास में जग से कुछ पानी डाल देता है। फिर पंचायत सचिव शराब पीते हैं। उक्त युवक बारी-बारी से इस बीच वहां बैठे लोगों को शराब का पैग बना हुआ ग्लास को थमाते हुए नजर आ रहा है। शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के साथ दरभंगा पुलिस हरकत में आई। सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा वीडियो के आधार पर हायाघाट थाने में केस दर्ज हुआ है। एक युवक को हिरासत में लिया है।बाँकी लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।एवं मामले की जांच की जा रही है।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article