गोपालगंज के दिव्यांश शुक्ला को UPSC में मिला 153वां रैंक, पिता ने बताया बेटे ने कैसे तय किय़ा IIT से UPSC तक का सफर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के बेटे दिव्यांश शुक्ला ने UPSC परीक्षा में 153वां रैंक लाकर जिले का और बिहार का नाम रौशन किया है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिजनों व गांव में खुशी का माहौल है। थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी सुभाष चंद्र शुक्ला के पुत्र दिव्यांश ने यूपीएससी परीक्षा में 153 वी रैंक हासिल किया है। दिव्यांश 3 बहन व 1 भाई में सबसे छोटा है।

दिव्यांश के पिता सुभाष चंद्र शुक्ला ने बताया कि वे केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर में कार्यरत हैं। सभी बच्चों की शिक्षा वहीं से हुई है। दिव्यांश ने केंद्रीय विद्यालय गोरखपुर से 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की व 12 वीं में स्कूल टॉपर रहे। वहीं आगे की पढ़ाई आईआईटी बीएचयू से हुई।

जहाँ से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में टॉप करने के बाद कैम्पस सेलेक्शन के बाद सीसीएल राँची में जॉब कर रहे थे। वहीं से नौकरी के अलावे तैयारी भी चल रही थी। आज दिव्यांश के यूपीएससी क्वालीफाई करने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी तो वही बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article