NEWSPR डेस्क। भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बान गांव में एक 18 हजार लीटर वाली बड़ी गैस टैंकर से बड़ा हादसा होते होते बच गया। बताया जा रहा कि 18 हजार लीटर वाली गैस टैंकर उर्मिला भारत गैस एजेंसी कुर्बान जा रही थी। जहां एजेंसी से 200 मीटर दूरी पर ही भरी गैस टैंकर पलटने से बाल-बाल बची। वहीं गैस टैंकर चालक का कहना है कि उर्मिला गैस एजेंसी गोदाम जाने के रास्ते बहुत ही संकरी है। जिससे अक्सर टैंकर को जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं अठारह हजार लीटर वाली गैस टैंकर से आज बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यदि गैस टैंकर का वॉल टूट जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिससे पूरा इलाका थर्रा उठता और हादसे से पूरे इलाके को भारी क्षति पहुंचती। वहीं चालक ने कहा कि एजेंसी का रास्ता बहुत ही खराब है।
जिससे इस तरह की घटना की आशंका अक्सर बनी रहती है। जबकि उर्मिला भारत गैस एजेंसी द्वारा इस तरह के दस टैंकर मंगा कर सड़क पर छोड़ दिया जाता है। वहीं भरी गैस टैंकर को खाली कराने में दस दिन लग जाता है। स्थानीय लोग इस तरह की संभावित घटना की आशंका को देख कर आक्रोशित। इस तरह की संभावित घटना की आशंका से लोगों के बीच अक्सर भय बना रहता है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर