NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पसाहीचक गांव में दो दिन पहले पंकज चौधरी (30) अपने ससुराल अपनी पत्नी अर्चना कुमारी और अपने दो बच्चों के साथ आए थे। जिसके बाद अचानक पंकज चौधरी का शव ससुराल के घर के सामने कुआं में मिला। पंकज के ससुराल वालों ने बताया कि पंकज चौधरी बाजार गया था। घर आने के बाद वो अपनी पत्नी को बोला की मैं स्नान करूंगा।
जिसके बाद वह स्नान करने कुआं के पास गया, तो कुआं में किजली रहने के कारण कुआं में फिसल कर उसके अंदर गिर गया। गिरने के बाद पत्नी पति की चीख सुनकर तुरंत बाहर आई और हल्ला करने लगी। पंकज चौधरी को पानी में तैरने नहीं आने के कारण कुआं के नीचे बीस फिट पानी रहने के कारण अंदर चला गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर ईशीपुर थाना अध्यक्ष अरविंद सहनी अपने दल बल के साथ पहुंचे।
वहीं दो घंटे पानी में खोजने के बाद शव बरामद हुआ। मौत की जानकारी पाकर पंकज चौधरी के पिता महेश चौधरी भाई,बहन सब पहुंचे। जिसके बाद पंकज के माता पिता और भाइयों ने पंकज की पत्नी पर जान से मार कर फेंक देने का आरोप लगाया। परिजन द्वारा घटना स्थल पर हंगामा किया गया। ईशीपुर थाना अध्यक्ष अरविंद सहनी एएसआई भागरीत दास अपने दल बल के साथ शव को थाना लेकर गया और वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर