NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए सीएसपी ब्रांच से 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना कुटुम्बा थाना क्षेत्र के संडा स्थित एसबीआई सीएसपी ब्रांच की है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए बैंक अंदर घुसे। संचालक से पैसे की मांग की, जब संचालक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल निकालकर संचालक पर लहराने लगे। जिसके कारण संचालक डर गया और फिर अपराधी काउंटर से 80 हजार रुपए तथा संचालक के दो मोबाइल फोन लूट कर आसानी से चलते बने। अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिन के उजाले में दोपहर के समय दिया है।
अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। यही कारण है कि दिन के उजाले में अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर और आसानी से चलते बने। इस घटना के बाद से बाजार के व्यवसायीयों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस पर भी अब सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएसपी ब्रांच के संचालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट