NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सदर अस्पताल में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही सभी लोगों से तंबाकू सेवन करने से दूर रहने की बात कही गई। बता दें कि तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग मरते हैं। किसी भी तरह के तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है।
तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी बाबत आज भागलपुर सदर अस्पताल के सीएस उमेश शर्मा के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को तंबाकू से दूर रहने की सलाह दी गई। मीडिया से बात करते हुए सीएस उमेश शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम किए हैं। तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल हम विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हैं और सरकारों की ऐसी नीतियों को हम लोगों तक बताने का काम करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तंबाकू से दूर रहें, तंबाकू पर प्रतिबंध लगे इस पर भी हम लोग कई बार बैठक कर ऊपर तक आवेदन देने का काम किए हैं। साथ ही साथ कार्यक्रम में सबों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सदर अस्पताल भागलपुर के सीएस उमेश शर्मा के अलावे कई चिकित्सक पदाधिकारी एएनएम एवं वहां के कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर