NEWSPR डेस्क। किशनगंज जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पिता पुत्री सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। पहली घटना पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोलथा पुल के पास की है। जहां तेज गति से आ रही ट्रक बाइक सवार को रौंदा, जिसमें पिता पुत्री की घटना स्थल पर मौत हो गई।
जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की मुख्य वजह सड़को पर मक्के सुखाने के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मृतक की पहचान किशनगंज निवासी मुहम्मद असीम आलम और उसकी तीन वर्षीय पुत्री माहेनूर के रूप में हुई। वहीं दूसरी घटना पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के बेलवा-रामगंज मुख्य सड़क स्थित मरिया नूरी ईदगाह के पास बेलोरो ओर बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक मुहम्मद साहिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
तीसरी घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कदमटोली गांव के पास की है। जहां तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने संतुलन खोकर, खड़ी टैम्पू के चालक को जबरदस्त ठोकर मार दिया ,जहां टैम्पो चालक की मौत हो गयी। मृतक टैम्पू चालक की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र के निवासी महेश लाल राम के रूप में हुई। मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण कर मकई सुखाने का लोगों ने विरोध कर कहा कि सड़कों को अतिक्रमण कर मक्का को सड़कों सुखाने से आये दिन दुर्घटना होना आम बात हो गयी है। लोगो ने वैसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन से करवाई करने की मांग किया है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सड़कों को अतिक्रमण कर अनाज को सड़कों पर सुखाने की शिकायत मिली है जिससे सड़क हादसा हो रही है।
किशनगंज से मशरूर की रिपोर्ट