NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां एक सफाईकर्मी ने अपनी रिटायरमेंट को खास बनाने के लिए खास इंतजाम किए। उन्होंने दफ्तर के आखिरी दिन हाथी-ऊंट और एक दर्जन घोड़े बुलावाए। जिसके बाद बैंड-बाजे पर दफ्तर से घर तक 2 किलोमीटर तक यात्रा निकाली। लाल बाबू नाम के सफाईकर्मी बीते 40 साल से निर्माण निगम में कार्यरत हैं। मंगलावर को उनके रिटायरमेंट का दिन था। तो वह शाही अंदाज में निकल पड़े। उनको देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई।
बता दें कि सफाईकर्मी लाल बाबू ने रिटायमेंट के जश्न को शाही लुक देने के लिए हाथी- घोड़े और ऊंट तो मंगवाए ही साथ ही पटना के बड़े बैंड वाले को भी बुलाया। पुल निर्माण निगम के पटना स्थिति ऑफिस से यह विदाई यात्रा निकली तो लोग बाग देखते रहे। आर्केस्टा की टीम भी बुलाई।
जिसके बाद घर से ऑफिस तक रास्ता भर गाना बजता रहा, बैंड बजता रहा। लाल बाबू ने फोटो खिंचवाई और वीडियोग्राफी भी करवाई। उन्होंने इसपर कुल एक लाख रुपए खर्च किए। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी जिसे उन्होंने पूरी की है। इतना ही नहीं उन्होंने आंबेडकर का बड़ा सा फोटो भी वहां पर लगवाया। धूम-धाम से दफ्तर से अपनी विदाई ली।