NEWSPR डेस्क। इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी आज शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की है. उन्होने कहा कि खुद को आइसोलेट कर लिया है. यह भी कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आये है वो सतर्क रहें और सावधानी बरते। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी. जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके ठीक होने की दुआ की थी.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं. इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला.’’
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सुरजेवाला ने कहा, ‘‘चिकित्सीय परामर्श के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को पृथकवास में कर लिया है. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंता जताई है, ऐसे में हम यह कहना चाहते हैं कि वह ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हम शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट करते हैं.’’