NEWSPR डेस्क। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय गाँव के पास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बख्तियारपुर मोकामा फोर लेन सड़क निर्माण पर कुछ ग्रामीणों ने रोक लगा दिया। सड़क निर्माण अधिकारियों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो किसानों ने उसके साथ गाली-गलौज और मार-पीट कर जख्मी कर दिया। किसानों का कहना है की इस जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा हम निर्माण कार्य होने नहीं देंगे।
जब इसकी सूचना प्रशासन को दिया गया तो मौके पर पहुँची पुलिस ने जख्मी अधिकारी सूर्यप्रकाश सिंह से बातचीत किया और उनका पक्ष जाना। सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा की जब साइट इंजीनियर महेश कुमार के साथ वे सड़क निर्माण के लिए काम करवा रहे थे तो कुछ ग्रामीण आकर बोलने लगे की इस जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा हम निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।
इसका विरोध करते हुये अधिकारी ने किसानों से कहा की पटना भू-अर्जन रिपोर्ट के अनुसार इस जमीन का मुआवजा भुगतान कर दिया गया। इसी बात को लेकर किसानों और अधिकारियों के बीच कहासुनी के बाद मार-पीट होने लगा। जिसमें सूर्यप्रकाश सिंह जख्मी हो गए। उन्हे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। वही मार-पीट करने वाले किसानो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.