64 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, बिहार में यूपी के रास्ते ऐसे सप्लाई होती है हरियाणा की दारू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना नंबर की एक चमचमाती लग्जरी कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. हालांकि देखने से लग रही है कि किसी वीआईपी की कार है. मगर जैसे ही इस कार का दरवाजा खुला, तस्वीर साफ हो गई और कार के अंदर छिपी सच्चाई सामने आ गई. दरअसल यह लग्जरी कार यूपी के रास्ते तेजी से बिहार के गोपालगंज में प्रवेश कर रही थी. कार पर काला रंग का शीशा देख पुलिस को एक पल के लिए लगा कि किसी वीआइपी की कार है.

लेकिन उत्पाद टीम ने कुचायकोट थाने के सासामुसा के पास संकरी गली से भाग रही इस कार को रोका और तलाशी लेनी शुरू कर दी. कार रुकते ही उसमें सवार दो लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. फिर वाहन की तलाशी ली. इस कार से एक-दो नहीं, बल्कि 56 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक, हरियाणा में निर्मित 56 कार्टन अंग्रेजी शराब इनोवा कार से जब्त की गई है. इस शराब की कीमत तकरीबन 6 लाख रुपये है. इस कार को हरियाणा से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. शराब की डिलीवरी समस्तीपुर में होनी थी. इस लग्जरी इनोवा कार में मध्य प्रदेश के इंदौर का सौरभ यादव और राजस्थान के उदयपुर का कुलदीप था. इन दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इंदौर और राजस्थान के दोनों तस्कर हरियाणा से यूपी के रास्ते बिहार में शराब तस्करी के लिए आ रहे थे. इस कार्रवाई के बाद पुलिस टीम इन तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है. मोबाइल पर किन-किन तस्करों से बातचीत हुई, तमाम रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एक बोलेरो वाहन से बरौली पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश निर्मित भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है.

Share This Article