NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज में 14 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी विभाग के अधिकारियों को कच्ची कांवड़ियों पथ मे युद्ध स्तर से तैयारी पुर्ण करने का निर्देश देने के बाबजूद कच्ची कांवडिया पथ में पीएचडी विभाग के अधिकारियों द्वारा चापाकल की मरम्मती एंव लोक स्वास्थ्य अभीयंत्रण के द्वारा भी शौचालय मरम्मती का कार्य कि शुरुआत नहीं कि गई हैं।
इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची कांवडिया पथ मे कांवडिया का आना शुरू हो गया हैं।लेकिन विभाग के द्वारा मरम्मती का कार्य कि शुरुआत नहीं होने से कांवड़ियों को काफी परेशानी हो रही हैं ।साथ ही आरसीडी बांका के द्वारा कच्ची कांवडिया पथ मे गंगा मिट्टी का बालु बिछाया जा रहा हैं। जबकी बिहार सरकार ने गंगा मिट्टी बालु पर प्रतिबंध लगा देने के बाबजुद कच्ची कांवडिया पथ मे गंगा मिट्टी बालु बिछाना एक सोचने कि विषय हैं।
इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची कांवडिया पथ मे हर वर्ष लाल मिट्टी बालु बिछाया जाता था।लेकिन इस वर्ष गंगा मिट्टी बालु बिछाने पर कच्ची कांवडिया पथ मे तेज धुम होने पर बालु ज्यादा गर्म होने पर कांवडियों को.काफी परेशानी होगी ।साथ ही बरसात के मौसम मे गंगा मिट्टी बालु का कच्ची पथ मे बह जाएगा।और कांवड़ियों को चलने पर पेर मे काफी परेशानी होने कि बात कही जा रही हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर