NEWSPR डेस्क। खबर गया से है। जहां लोको पायलट को ट्रेन चलाने के दौरान नीचे से अचानक रोने की आवाज आने लगी। जिसके बाद जब ड्राइवर ने बाहर जाकर नीचे की ओर देखा तो हैरान रह गया। दरअसल एक युवक ट्रेन के नीचे लटककर यात्रा कर रहा था। यह यात्रा ट्रेन की किसी बोगी के नीचे नहीं, बल्कि इंजन के नीचे झूलते हुए पूरी की गई। जिसपर यात्री के रोने की आवाज सुनकर पायलट डर गया।
मामला रेलवे के सबसे व्यस्त रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है। बिहार के गया स्टेशन पर एक युवक कई किलोमीटर ट्रेन के इंजन के निचले हिस्से में संकीर्ण जगह पर बैठकर गया स्टेशन पहुंच गया। जब लोगों ने यह नजारा देखा तो हैरान रह गए। राजगीर से गया आने वाली ट्रेन वाराणसी सारनाथ बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से खुली थी। जो कि कई किलोमीटर की दूरी तय कर गया जंक्शन को अहले सुबह पहुंची। जब ट्रेन का ड्राइवर इंजन से बाहर निकला तो उनको किसी के रोने की आवाज आई। जिसके बाद जब उन्होंने नीचे की ओर देखा तो अक युवक जन से लटका हुआ दिखा।
पायलट यह देखकर हैरान हो गया। इसके बाद रेल यात्रियों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। युवक को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस बीच वह गायब भी हो गया। रेलवे इस मामले को लेकर जांच में जुटा है। युवक के इस कारनामे से लोग हैरान परेशान हैं।