कुमार गौरव
मधुबनीः पंडौल थाना क्षेत्र के बिरसायर में लूट की घटना सामने आई है। बताया गया कि सकरी से रुपये लेकर मधुबनी आ रहे मशाला कारोबारी शिव शकंर पूर्वे व उसके बेटे को बेखौफ बाइक सवार पिस्टल से लैस आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर स्कूटी सहित 2 लाख नगद लूट लिए। घटना के अंजाम देने के बाद वे नगर थाना की ओर भाग गए।
शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी तुरन्त सक्रिय हो गए और ASP कामनी बाला और SHO अरुण राय व पंडौल थाना अध्यक्ष अनोज कुमार घटना स्थल पर पहुच कर छानबीन में जुट गए। इस दौरान पुलिस को अपराधियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई बाइक मिली है, जिस पर अपराधियों ने व्यवसायी का लूटा गया पंखा बरामद किया है। फिलहाल जिले के दरभंगा से लगी थानों को एलर्ट कर पुलिस छापेमारी कर रही है।