NEWSPR डेस्क। खबर खगड़िया से है। जहां के रहने वाले डॉ जाहिद अशरफ़ को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। बता दें कि जलकौड़ा के रहने वाले वैज्ञानिक सह प्रोफेसर ज़ाहिद अशरफ़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके खास रिसर्च के लिए विजिटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
जानकारी के मुताबिक उनको 2 लाख 50 हजार रुपए का चेक भी दी है। प्रोफ़ेसर ज़ाहिद आजकल दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ बायोसाइंस के HOD हैं। प्रोफेसर जाहिद के भाई मो. वाहिद अशरफ ने बताया कि सम्मानित होने पर जिला के लोग गर्व महसूस कर रहे प्रोफेसर जाहिद अशरफ के दादा मो. अबू सालेह शिक्षक रह चुके हैं। वह जलकौड़ा मिडिल स्कूल के संस्थापकों में से एक रहे हैं। चाचा दिल्ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के प्रोफ़ेसर हैं।