NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज के कासीमपुर गांव में जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ एंव थाना प्रभारी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने पर अतिक्रमणकारियों ने ईंट से पत्थरबाजी की। इसके साथ ही घंटों सड़क जाम करने पर सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, सुलतानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर, बाथ थाना अध्यक्ष मणिष कुमार, अकबरनगर थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, एंव बजरादल के इस्पेक्टर सुरज कुमार टीम के साथ दल बल के साथ पहुंचकर अतिक्रमणकारियों से मुलाकात करते हुए घर के बदले घर दिलाने का आवश्वासन दिया।
डीसीएलआर गीरजेश कुमार कि आने कि बात कहने पर सडक जाम को हटाया गया। वहीं घंटों इंतजार के बाद डीसीएलआर गीरजेश कुमार कासीमपुर गांव पहुचकर गरीब अतिक्रमण कारियों कि स्थिति देखते हुए परिजनों से मुलाकात करते हुए वरिय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौपते हुए गरीब अतिक्रमण कारियों को घर के बदले घर दिलाने कि बात कहते हुए मामला को शांत कराया गया।
इस दौरान डीसीएलआर गीरजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि अतिक्रमण कारियों कि स्थिति नाजुक देखी गई हैं। इन गरीब परिवारों की स्थिति वरिय अधिकारियों जांच रिपोर्ट सौंपते हुए गरीब परिवारों को घर के बदले घर दिलाने का प्रयास करने कि बात कही। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण एंव पुलिस बल व बजरंगदल की टीम मौजूद थी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर