पटना पुलिस के हाथ लगे मोटरसाइकिल चोर गैंग के सदस्य, सात लोग गिरफ्तार, 18 बाइक जप्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गैंग का उदभेदन किया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के गठित टीम के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर कमलेश्वर प्रसाद सिंह थानाध्यक्ष दानापुर एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी है। जिसमें रंजीत कुमार छपरा, गोलू कुमार सोनपुर छपरा, नितीश कुमार छपरा, विशाल कुमार सोनपुर, जितू कुमार छपरा, धर्मेन्द्र कुमार छपरा, भागीरथ राय छपरा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पूर्व में भी कई कांडो में संलिप्तता पायी गयी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर दानापुर थाना क्षेत्र से चोरी गयी 18 मोटरसाइकिल जप्त की गई है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई बाइक को बरामद करने का प्रयास चल रहा। अभियुक्त रंजीत की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल को खंगाला गया तो पाया गया कि गैंग के सरगना रंजीत कुमार है।

वह बाइक चोरी करने के बाद उसका फोटो मोबाइल से खींच कर अपने गैंग के सदस्यों को भेजता था और सदस्यों द्वारा बिक्री किया जाता था। मोबाइल से दानापुर थाना के कुल 21 बाइक का चोरी कांड का अभीतक उदभेदन हुआ है। अभी और कांडो के उदभेदन होने की संभावना है। अभियुक्तों के गैंग का चार स्मार्ट फोन भी जप्त है।

Share This Article