UPSC में सफलता हासिल करने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंची डॉ अंशु प्रिया, ग्रामीणों ने फूल माला और ढोल बाजे के साथ किया स्वागत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में बिहार का नाम भले ही गरीब राज्यों की कतार में हो, परन्तु प्रतिभाओं की यहां कोई कमी नहीं है। खास तौर पर सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में बिहारियों का जलवा हमेशा से कायम रहा है। विशेष तौर पर छोटे शहरों से बाहर आने वाली प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर रही हैं। इसी क्रम में मुंगेर के चार अभ्यर्थियों ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

वहीं असरगंज प्रखंड क्षेत्र के दुलहर गांव निवासी अंशु प्रिया ने टॉप 20 में जगह बनाते हुए 16वीं रैंक हासिल की है। वो शनिवार को अपने पैतृक स्थान दुलहर गांव पहुंची। जहाँ पर चोरगांव पंचायत की मुखिया बॉबी देवी ने सभी ग्राम वासियों की ओर से गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। अंशु प्रिया से मिलने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वही ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहां की आजके युवा जो भी सपना देखते हैं उस सपने को साकार करने के लिए अपने आप मे एक जुनून पैदा करना पड़ता है।

मालूम हो कि सोमवार को जारी किए गए यूपीएससी रिजल्ट में 16वां स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेर के असरगंज प्रखंड की बेटी डॉक्टर अंशु प्रिया शिक्षक पिता की पुत्री हैं। शैक्षणिक वातावरण में पली बढ़ीं अंशु प्रिया के पिता शैलेंद्र कुमार और दादा सरकारी शिक्षक हैं। स्वर्गीय हो चुकीं दादी भी शिक्षक थीं। वर्तमान में अंशु के पिता संदलपुर कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

मां इंदु कुमारी ने इतिहास में स्नातकोत्तर किया है और वह हाउस वाइफ हैं। शिक्षक परिवार में जन्मीं डॉ अंशु प्रिया की आरंभिक पढ़ाई मुंगेर के नोट्रेडम स्कूल से हुई। दिल्ली एम्स में डॉक्टर हैं अंशु प्रिया वर्ष 2013 में एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 2018 में पटना एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली एम्स में कार्य कर रही है। परिवार के लोग अंशु प्रिया के सफलता पर खुश है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article