NEWSPR डेस्क। खबर बेतिया से है। जहां शनिवार सुबह स्कूल का छत गिरने से एक दर्जन बच्चे बुरी तरह से चोटिल हो गए। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। घटना बैशखवा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल व रूरल कोचिंग इंस्टीट्यूट में घटी है। जिसका एलेवेस्टर और दिवार गिर गया। आज से बच्चों की गर्मी छुट्टी होने वाली थी। इस दौरान ही हादसा हो गया।
घटना के बाद सभी घायल बच्चे को स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद अपने-अपने अभिभावक के साथ घर चले गए । वहीं घटना के बाद विद्यालय के आसपास भगदड़ का माहौल बना रहा, सूचना पर पहुंची गोपालपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा कि सुबह लगभग दस बजे आई तेज आंधी व पानी से DPS स्कूल व रूरल कोचिंग इंस्टीट्यूट का एलेवेस्टर उड़ गए।
इस दौरान भगदड से एक शिक्षक समेत एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। रूरल कोचिंग इंस्टीट्यूट के एक शिक्षक आजाद सर के अलावे छात्र शाहीद अली, तोहफा,हजरत व जरीना खातुन जख्मी हो गए। ये सभी छात्र 10वीं क्लास के हैं, जो कोचिंग पढ़ने रूरल कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे थे। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राए काजल कुमारी,बादल कुमार,यश पांडेय,अंकीत कुमारी,रूखसार प्रवीण,सहीना खातुन,आसिया व गुंजा कुमारी जख्मी हो गए। सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज की गई। वहीं फिर घर चले गए। इस हादसे को होते देख कई लोग बेहोश भी हो गए।