NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा स्थित दास बाबू बगीचे में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद में एक 24 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। जो युवक के दाएं पंजरे में लगी। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में चले गए।
इधर मामले को लेकर परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा कि पक्की गली निवासी स्वर्गीय समीउद्दीन का 24 वर्षीय पुत्र वसीम उर्फ विक्की सोमवार की देर शाम बिन्दवाड़ा स्थित दास बाबू के बगीचे में था। जहां कुछ अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जो उसके दाएं पंजरे में लगी। हालांकि परिजनों के अनुसार अपराधियों द्वारा घायल के बड़े भाई पर गोली चलाई गई थी। जो विक्की को लग गई. हालांकि परिजनों ने गोली चलाने वाले की पहचान करने से साफ इंकार कर दिया।
घटना के बाद परिजनों द्वारा विक्की को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया। जहां से परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी पर कासिम बाजार पुलिस निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दास बाबू बगीचे में जुआ और शराब का प्रतिदिन शाम को दौड़ चलता है। जहां शायद जुए और दारू के कारणों को लेकर हुआ विवाद बढ़ने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया हो। वही मामले को लेकर कासिम बाजार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट