JDU ने प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी से निकाला, चार बड़े नेताओं पर लिया एक्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना के जदयू महकमे से आ रही है। जहां पार्टी ने अपने कई नेताओं पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा कि अनुशासन तोड़ने के आरोप में पार्टी ने कार्रवाई करते हुए प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी से निकाल दिया है। इसके अलावा पार्टी ने जितेन्द्र नीरज को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

बताया जा रहा कि अनिल कुमार और विपिन यादव पर भी कार्रवाई हुई है। इस बारे में पूरी जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी है। वहीं उनका कहना है कि अभी तक इनलोगों पर कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई जिलास्तर के नेताओं पर भी जल्द होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अनुशासन को तोड़ना गलत बात है। JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी दल को मजबूत एवं सशक्त करने के लिये बनाये जाते है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी पूरी क्षमता/उर्जा का इस्तेमाल पार्टी एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी को मजबूती प्रदान करने में लगायेंगे। लेकिन इसके विपरीत पिछले कई महिनों से ऐसे कई जिलों से लगातार सूचना मिल रही है

Share This Article