NEWSPR डेस्क। पटना हाईकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे ने मंगलवार को मुंगेर सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत जहां न्यायालय परिसर में बने सभागार का उद्घाटन किया। वहीं जिला जज अशोक कुमार पांडे, जिलाधिकारी नवीन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताया जाता है कि वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत निरीक्षी न्यायाधीश अपने दो दिवसीय दौरा पर मंगलवार को मुंगेर पहुंचे। अतिथि गृह में पुलिस जवान ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। जहां से वे सीधे सिविल कोर्ट पहुंचे और जिला जज अशोक कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। कोर्ट आने पर न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।
विभिन्न कोर्ट का निरीक्षण कर कोर्ट में चल रहे कार्रवाई का जायजा लिया। एक कोर्ट में वे कुछ देर बैठ कर बहस भी सुने। कॉन्फ्रेंसिंग भवन व अभिलेखागार का भी जायजा लिया। कोर्ट निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मुंगेर न्यायालय में पदाधिकारियों के मीटिंग के लिए बने सभागार का भी उद्घाटन किया।
डीएम, एसपी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ की बैठक
बताया जा रहा कि न्यायमूर्ति नवनीत कुमार पांडे ने जिला जज के कार्यालय कक्ष में विभिन्न मुद्दों पर भी न्यायाधीशों के साथ विचार-विमर्श किया और उन्हें निर्देशित किया। उन्होंने तारापुर एवं हवेली खड़गपुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता पर चर्चा की। उन्होंने डीएम को सरकारी एवं रैयती भूमि चयनित कर भवन निर्माण के लिए जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। जबकि उत्पाद कोर्ट भवन निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि सिविल कोर्ट परिसर अथवा इसके आस-पास कोर्ट भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराये।
भवन मरम्मति एवं चारदिवारी को लेकर दिया दिशा-निर्देश
निरीक्षी जज ने न्यायाधीशों के आवास, क्वार्टर के मेंटनेंस, बाउंड्री बॉल कराने का निर्देश दिया। जबकि सिविल कोर्ट में शौचालय बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों के आवास पर होमगार्ड जवानों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया. कोर्ट रूम के मरम्मती का भी निर्देश दिया।
गंगा में किये नौका विहार, मां चंडिका मंदिर में टेका माथा
निरीक्षी न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे ने मुंगेर गंगा नदी में नौका विहार का आनंद उठाया। बबुआ घाट से उन्होंने जिला जज सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ गंगा में नौका बिहार पर निकले। कष्टहरणी घाट, मुंगेर रेल सह सड़क पुल का अवलोकन करते हुए वे चंडिका स्थान पहुंचे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट