दबंगों द्वारा युवक की हत्या को आत्महत्या दिखाने के मामले को लेकर भड़के परिजन, पुलिस की निराशाजनक कार्रवाई से सड़क जामकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी पिर दरगाह के के पास पांच दिन पुर्व एक युवक कि फांसी लगाकर हत्या करने के मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ घंटों सडक जाम करके टायर जलाकर जमकर आगजनी की। इस मामले में पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि पांच दिन पुर्व सुनिल कुमार को फांसी लगाकर गांव के ही लोग राहुल कुमार उनके पिता पिंटू बिंद उनके चाचा आशिष कुमार, उमा बिंद, दादी माला देवी, मां सरिता देवी ने मिलकर मारा। फिर पेड़ पर लटका दिया।

इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन ने कहा कि जबतक आरोपी की गिरफ्तारी और वरीय पुलिस अधिकारी नहीं पहुचेंगे तबतक सड़क जाम नहीं हटाया जाएगा।

जिसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर एंव सरकिल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, बजरादल के प्रभारी ,बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, कृषि पदाधिकारी अजय मणि दलबल के साथ पहुंकर पीड़ित परिवार को समझाने में जुटे हैं। वहीं परिवार एंव ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वह शांत नहीं बैठेंगे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article