NEWSPR डेस्क। भागलपुर में समाहरणालय गेट के सामने कांग्रेस पार्टी के द्वारा एकदिवसीय अनशन सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने किया। यह अनशन ईडी के द्वारा राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही पूछताछ के विरोध में किया गया है।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के द्वारा आवाज उठाई जा रही थी इस को दबाने के लिए झूठे मामले में ईडी के द्वारा परेशान किया जा रहा है। जो कहीं से भी उचित नहीं है और इसका विरोध कांग्रेस पार्टी करती है। जिसको लेकर आज अनशन का कार्यक्रम किया जा रहा है । धरना के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना भर्ती में नई योजना अग्निपथ को लेकर पूरे बिहार में हो रहे आंदोलन और उपद्रव को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध करती है और आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ है। वहीं उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान आगजनी की घटना गलत है। शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस विरोध कर रहे छात्रों के साथ सदन से लेकर सड़क तक है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर