बिजली विभाग के कारनामे देखिए, ड्यू दिखा कर वसूले जाते हैं रुपए

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में बिजली विभाग का इस कदर मनमानी बढ़ गई हैं। जिससे आम लोग त्रस्त हो गए हैं एक ओर कहा जाता हैं। बिजली विभाग के तरफ से की गलती हुई सुधार कर लिया जाएगा पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है।

जॉब करने वाले लोग आखिर कब तक बिजली विभाग दौड़ते रहेंगे वह काम करेंगे या बिजली विभाग की ओर रुख करते रहेंगे ऐसा ही एक मामला पटना से आया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर भी अपलोड किया गया था।
दिखाया गया था कि बिजली बिल पेमेंट किया हुआ है फिर भी ड्यू दिखा रहा हैं बिजली विभाग के इंजीनियर एसडीओ से बात करने पर भी ड्यू को हटाया नहीं गया और अभी भी प्रीपेड मीटर में – दिखाया जा रहा हैं यानी ड्यू दिखाया जा रहा है इंजीनियर और एसडीओ ने कहा कि इसे ठीक कर लिया जाएगा मगर इनके कारनामे अजीब निकले पेमेंट को सुधार नहीं किया गया जिसका डिटेल पीड़ित पंकज कुमार ने शेयर किया हैं।

इनके कारनामे मेरा पेमेंट डिटेल भी इसमें हैDebit
INR 67265.00
A/c no. XX1688
17-05-22 15:58:10
NEFT/SK/AXSK221370022285/3685/SBPDCL/CAN

SMS BLOCKALL Cust ID to 8691000002, if not you-Axis Bank

वही पंकज कुमार का कहना है कि मैं एक प्रतिष्ठित कारोबारी हु अब ऐसी स्थिति में उनका साफ कहना है कि हर महीने बिजली बिल का यही हाल है बोलने पर कोई सुनता नहीं है लोग कैसे अपना कारोबार करेंगे

लगातार पटना में ऐसे मामले आते रहे हैं बिजली बिल को लेकर कभी बिजली चेकिंग करने जाते तो नजराना मांगा जाता है अब तो हद हो गई ड्यू दिखाकर पैसे वसूले जा रहे हैं।

Share This Article