दलित- पिछड़ों से झोला- झंडा उठवाकर कांग्रेस झूठा बाजार बना रही है : डॉ. निखिल आनंद

PR Desk
By PR Desk

रजत कुमार

बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ़ निखिल आनंद ने बिहार कांग्रेस के राजभवन मार्च को ढकोसला करार देते हुए कहा है कि, “राजस्थान में गहलोत सरकार राज्य के गर्वनर का अपमान कर रही है और बिहार में कांग्रेसी राजस्थान के मु्द्दे पर झाँसेबाजी करने के लिए बिहार राजभवन पर मार्च कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस एससी- ओबीसी- ईबीसी कार्यकर्ताओं को झोला- झंडा उठाने के लिए बखूबी इस्तेमाल कर रही है क्योंकि हकीकत में कांग्रेस को प्रदेश में चार आदमी तक नहीं है और इसके नेता सिर्फ झूठा बाजार बना रहे हैं। वैसे भी बिहार कांग्रेस इनदिनों बॉरो प्लेयर के हाथों फ्रेंचाइजी के तौर पर बिक चुकी है जिसका काम सिर्फ आलाकमान को फोटो दिखाकर नंबर बढ़ाना है।निखिल आनंद ने कांग्रेस पर लोकतंत्र विरोधी होने और कोरोना फैलाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि दुखद है कि बिहार राजभवन पर पहुँचे कांग्रेसियों ने लॉकडाउन का नियम तोड़ा, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ायी और राजद से कंपीटिशन करते हुए कोरोना फैलाया। हास्यास्पद है कि कांग्रेस पार्टी के नेतागण राजस्थान में खुलकर लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ा रहे है और खुद ही दुखड़ा भी रो रहे है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काले अध्याय लिखने वाले कांग्रेस नेता लोकतंत्र के हितचिंतक होने का ड्रामा न करें।

Share This Article