NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां आज आठवें योग दिवस के अवसर पर योग की अद्भुत छटा देखने को मिली। जहां विधायक से लेकर अधिकारी और अधिकारी से लेकर आम नागरिक तक आज योग करते दिखे। बता दें कि विश्व में योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध मुंगेर आज विश्व योग दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इसको लेकर बिहार स्कूल ऑफ योगा, जिला प्रशासन, मुंगेर यूनिवर्सिटी, जिला स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई संस्थान के द्वारा आज योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
वहीं मुंगेर यूनिवर्सिटी के प्रांगण में एनएसएस के द्वारा 8 वे विश्व योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। जहां कई कॉलेज के स्टूडेंट के अलावा विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद है । जहां योगाचार्य मुकेश कुमार के द्वारा सभी को योग से निरोग रहने को कला सिखाई । सभी ने आज एक साथ यूनिवर्सिटी के प्रांगण में योग कर अपने को निरोग करने की कला सीखी ।
सोझि घाट पर नमामि गंगे के द्वारा गंगा घाट पे योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी और नागरिकों के द्वारा योग किया जा रहा है। तो वहीं योग आश्रम के पादुका दर्शन में भी योग दिवस को सादे समारोह में सेलिब्रेट किया जा रहा, मुंगेर टाउन हॉल के साथ इंडोर स्टेडियम में भी योग दिवस को किया जा रहा सेलिब्रेट।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट