105 साल की परदादी ने 100 मीटर की दौड़ में बनाया रिकॉर्ड, जीते हैं अब तक दो गोल्ड मेडल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 105 साल की परदादी रामबाई ने राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित) में 100 मीटर दौड़ में नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘यह एक अच्छा एहसास है और मैं फिर से दौड़ना चाहती हूं। 105 की उम्र होने के बावजूद रामबाई अपने जीवन का भरपूर आनंद ले रही हैं।

परदादी ने अब तक दो गोल्ड मेडल जीते हैं। इन्होंने 15 जून को 100 मीटर और रविवार को 200 मीटर का गोल्ड अपने नाम किया है। रामबाई का अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। यही कारण है कि अब वह पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रही हैं। बता दें कि विश्व मास्टर्स में 105 साल की उम्र में 100 मीटर में स्वर्ण जीतने के बाद प्रसिद्ध हुई रामबाई ने 45.40 सेकंड में रेस पूरी करते हुए नेशनल रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मान कौर के नाम था, जिन्होंने 74 सेकंड में रेस पूरी की थी।

इस रेस को पूरा करने के बाद रामबाई स्टार बन गईं हैं। इसके बाद अन्य प्रतियोगियों के साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाने लगीं। रामबाई अपनी लंबी उम्र और सेहत के बारे में बताते हुए कहती हैं कि, ‘वह चूरमा, दही और दूध खाती हैं.’ वह शुद्ध शाकाहारी हैं। रामबाई रोजाना लगभग 250 ग्राम घी, 500 ग्राम दही और दिन में दो बार 500 मिलीलीटर शुद्ध दूध पीती हैं। ज्यादा चावल न खाने वाली रामबाई को बाजरा की रोटी पसंद है।

Share This Article