टूटकर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, घर के दरवाजे पर बैठा था बुजुर्ग, मौके पर ही गई जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेतिया में एक 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना बुधवार सुबह की है। हाईटेंशन तार उसके घर के ऊपर से गया हुआ है। वो अपने दरवाजे पर बैठा था और इसी दौरान यह घटना हुई। तार गिरने से व्यक्ति जल गया। मामला जिले के सिरिसिया थाना क्षेत्र के मुसहरी सेनवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 कुर्मी टोला गांव का है। यहां बुधवार की सुबह कुर्मी टोला गांव निवासी भुटी प्रसाद अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, इस संबंध में मृतक के नाती राजन कुमार ने बताया कि 6 साल पहले घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गया है। तब से कई बार तार को घर के ऊपर से हटाकर साइड से ले जाने के लिए लौरिया जेई रवि कुमार को बोला गया। लेकिन वे हमेशा टालमटोल करते रहे। जबकि इस तार से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

इधर, इस संबंध में लौरिया जेई से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, रामनगर एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि वह क्षेत्र मेरे अधीन में नहीं आता है। जबकि उस रामनगर से ही उस क्षेत्र में बिजली की सप्लाई होती है। उधर, इस संबंध में चनपटिया एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि लौरियां फीडर से बिजली आती है। घटना की जानकारी मिली है।

इस संबंध में रामनगर एसडीओ से बात हुई है। उच्च अधिकारी से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों की भी बात सुनी जा रही है। मामले की जांच की जाएगी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिरिसिया ओपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article