सरकारी अस्पताल के निर्माण में ठेकेदार कर रहे घटिया किस्म का रॉ मटेरियल का प्रयोग, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया टनकुप्पा थाना क्षेत्र के फतेहपुर वासापिपरा पंचायत के बनाये जा रहे सरकारी अस्पताल के निर्माण में एस्टीमेट से हट कर घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 65 लाख की लागत से सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है।

छरी छड़ ईंट सीमेंट और बालू लो क्वालिटी का लगाया जा रहा है। एस्टीमेट से हट कर सीमेंट कम और ब्लू अधिक दिया जा रहा। जिससे भवन की दीवार अत्यत ही कमजोर होगी, जिससे समय से पहले अस्पताल की दीवारें गिर सकती है। इसलिए हम सारे ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है और सरकार से मांग करते है कि अभिलंब इसकी जांच प्रडताल कर ईमानदार अधिकारी के देख रेख में अस्पताल का निर्माण कराया जाए।

जिससे अस्पताल का भवन मजबूत और टिकाऊ हो सके। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसका कार्य किसी बड़े ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article