JDU-BJP समेत बिहार के 40 MLA का बड़ा खेला आया सामने, संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा, चुनाव आयोग लेगा एक्शन!

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सियासी संकट महाराष्ट्र में छाया है। इधर बिहार में राजनेताओं का एक बड़ा खेला सामने आया है। बता दें कि आयकर विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें बिहार के ऐसे 40 विधायक हैं। जिन्होंने चुनाव के वक्त अपने हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा छिपाया है। इस बारे में चुनाव आयोग के पास शिकायत जा चुकी है। बताया जा रहा कि बिहार के कुल 243 में से 40 एमएलए ऐसे हैं जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने एफिडेविट में गलत जानकारी दी। इनमें से 10 विधायक तो उस लिस्ट में हैं जिनके एफिडेविट में दिखाई गई संपत्ति 10-20 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है। अब आयकर विभाग ने इसकी पूरी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंप दी है

संपत्ति को लेकर जानकारी छिपाने वाले विधायकों में जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी, हम, कांग्रेस समेत अन्य दलों के सदस्य शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ तो नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं। आयकर विभाग की जांच में यह बातें सामने आयी हैं। विधायकों की संपत्ति की जांच कर इसकी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी गयी। इसमें विधायक अनंत सिंह, रीतलाल यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत 40 नेता शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में कुल 40 एमएलए की ओर से संपत्ति की गलत जानकारी देने का पूरी डिटेल दी गई है। इसके अलावा दो ऐसे नेता भी हैं जो विधायक तो नहीं बन पाए लेकिन संपत्ति के मामले में जानकारी छिपा ले गए। बता दें कि नियमों के हिसाब से पहले तो आयकर विभाग इन विधायकों और नेताओं पर तगड़ा जुर्माना ठोक सकता है। इसके बाद अगर चुनाव आयोग ने कड़ा फैसला ले लिया तो इनकी सदस्यता जाने का भी खतरा है।

Share This Article