महानंदा में पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा, पॉलिथीन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आपदा विभाग की तैयारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बाढ़ के दस्तक के साथ ही विस्थापित कटिहार के लिए एक बड़ी समस्या है। फिलहाल महानंदा नदी के इलाके में पानी बढ़ने लगा है। जबकि गंगा नदी में अब तक सामान्य स्थिति है, मगर बाढ़ के दौरान सबसे बड़ा परेशानी लोगों को आश्रय स्थल के रूप में होता है।

बिहार सरकार इसे लेकर जिला स्तर पर सबसे जरूरी पॉलिथीन व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कटिहार अनुमंडल परिसर से आपदा विभाग द्वारा ट्रैक्टरों में लादकर बाढ़ ग्रस्त इलाके से जुड़े प्रखंडों और पंचायतों में में विस्थापित होने की स्थिति में आश्रय स्थल के रूप में सहारा के लिए पॉलिथीन भेजा जा रहा है।

कटिहार आपदा के प्रभारी एडीएम विजय कुमार ने कहा कि अब तक कटिहार में एक लाख आठ हजार पीस पॉलिथीन आ चुका है। जिसमें से सत्तर हजार पीस पॉलीथिन बाढ़ ग्रस्त इलाके से ताल्लुक रखने वाले प्रखंड और पंचायत में भेजा जा चुका है आगे भी लगातार यह कार्य जारी है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article