मंडल कारा में बंद एक कैदी मिला कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन में हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में लगातार बढ़ने लगे हैं कोरोना के पॉजिटिव मरीज. मात्र दो दिनों में ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. शुक्रवार को जेल में एक कैदी और धरहरा थाना क्षेत्र के ओढ़ाबगीचिया निवासी एक 8 वर्षीय बालक पाया गया कोरोना पॉजिटिव.सिविल सर्जन डॉ0 आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि जेल का एक कैदी शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जिसका पहले 15 जून को गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा एंटीजन टेस्ट कराया गया था. जिसमें कैदी नेगेटिव पाया गया था. वही 15 जून को ही कैदी का सैंपल आरटीपीसीसी जांच के लिए ले लिया गया था. जिसे शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

इधर कैदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन द्वारा वार्ड के लगभग 49  कैदियों का सदर अस्पताल से आई टीम के द्वारा आरटीपीसीसी जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है।अभी मुंगेरमंडल कारा में 826 कैदी है जिनके लिए कुल 30 वार्ड है जिनमे से 18 वार्डो में सामान्य कैदियों को रखा जाता है बांकी के बचे 12 वार्डो को कॉरेन्टीन वार्ड बनाया गया है।

वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार को धरहरा ओढा बगीचा निवासी 8 साल का एक बालक पॉजिटिव पाया गया है. जिसका सैंपल 23 जून को आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया था. पॉजिटिव पाए गए बालक के पिता जमालपुर रेल कारखाना में रेलकर्मी है.मुंगेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया कि जिले में बढ़ रहे कोरोना के बीच सभी लोग वैक्सीन की अपनी निर्धारित डोज निश्चित रूप से ले ले. साथ ही 12 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को निश्चित रूप से वैक्सीन की डोज दिलाएं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article