NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पटना से आ रही। जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर से शनिवार को करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। बता दें कि निगरानी विभाग ने ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना आवास, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र और जहानाबाद समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की है। गोला रोड, सुल्तानगंज, जहानाबाद समेत चार ठिकानों पर छापेमारी जारी है। सुल्तानगंज के घर से तक काफी कुछ मिला है।
सुल्तानगंज स्थित मलेरिया ऑफिस, इसी इलाके में स्थित इनका घर, पटना के ही गोला रोड में इनका प्राइवेट ऑफिस, गया में फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज शामिल हैं। इन सभी ठिकानों पर निगरानी की अलग-अलग टीम मौजूद है और कागजात से लेकर काफी कुछ खंगाल रही। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पर आय से अधिक अवैध संपति अर्जित करने का मामला निगरानी ने दर्ज किया था। जिसके बाद ये छापेमारी की जा रही है। गोला रोड बिहार फार्मेसी कॉलेज समेत चार ठिकानो पर फिलहाल छापेमारी जारी है।
जांच टीम से मिले डिटेल्स के अनुसार, यहां से अब तक ढाई किलो चांदी और आधा किलो से अधिक सोना की ज्वेलरी मिली है। हालांकि, इसमें कुछ ज्वेलरी जितेंद्र कुमार के भाई की पत्नी के भी हैं। पटना के ही ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने एक फ्लैट खरीदा है। इन्होंने दूसरा फ्लैट झारखंड की राजधानी रांची में खरीदा है। जांच टीम का दावा है कि काली कमाई के जरिए अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी कागजात मिल सकते हैं। इसके बारे में काफी खुलासा हो सकता है। उनका सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।