सड़क पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित को पिकअप ने रौंदा, दंपती की मौत, इस जिले का है मामला

PR Desk
By PR Desk

रविशंकर झा

दरभंगाः बाढ़ की विभिषिका में अपना घर गंवाकर सड़क पर शरण लिया, इस उम्मीद में कि शायद जान बच जाएगी। लेकिन मौत ने पीछा नहीं छोड़ा और पिकअप के रुप में उनके ऊपर से गुजरते हुए चली गई।

यह दिल दहला देनेवाली घटना दरभंगा की है। जहां केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान के पास कुछ बाढ़ पीड़ित परिवारों को एनएच 527 बी पर शरण दिलाया गया था। बाढ़ में घर डूब जाने के बाद सड़क ही इन परिवारों के लिए नया ठिकाना था। मंगलवार को इस ठिकाने से पिकअप गुजरी और अपने पीछे छोड़ गई दो लाशें। दो लाशें जो एक दंपती की थी। इस घटना के बादआक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। हालांकि इस घटना में पिकअप भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उनके समझाने के बाद लोगों का गुस्सा कमा हुआ। बाद में दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार घटना कैसे हुआ यह जानने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article