NEWSPR डेस्क। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर आभार यात्रा का शुभारंभ कर दी गई है। जहां देश इस जनगणना को मानने को तैयार नहीं वही बिहार से इसकी शुरुआत किसी चुनौती से कम नहीं है। जातीय जनगणना के ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू के नेताओं कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद दिया है। जिसके लिए पूरे बिहार में आभार यात्रा निकाली गई। राजधानी पटना में भी जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक आभार यात्रा निकाली गई, जिसमें जदयू के कई दिग्गज शामिल हुए।
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना होगी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम धन्यवाद देते हैं। सभी राजनीतिक दलों को एक साथ करके जाति आधारित गणना कराने का फैसला लिया यह ऐतिहासिक है और इसीलिए आज पूरे बिहार में आभार यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जा रहा है।
बिहार की कई कारगर और विकासात्मक योजनाओ को केंद्र सरकार ने भी फॉलो कर पूरे देश मे लागू किया है। नमो और नीतीश की दोस्ती की मिसाल राष्ट्रपति उम्मीदवार के नामांकन के समय ललन सिंह को मोदी द्वारा आवाज़ दिया जाना इनकी मजबूती को तो दर्शाता है। मगर गौर करने वाली बात ये है कि आगे सियासत से अलग जातीय जनगणना की बिहार में सफलता के बाद केंद्र इसे भी अपनाएगी या फिर बिहार सरकार के मत्थे असफलता का ठीकरा फोड़ने का इंतज़ार करेगी।