अमीर बनने की तलब ने खोला अपराध का रास्ता, पैसा कमाने की चाहत में बन गए बैंक लुटेरे, पुलिस ने कसा लुटेरे गैंग पर शिकंजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बैंक लूटने वाला एक ऐसा ही गैंग सामने आया है जिसके बैंक लूटने का कारण और मकसद सिर्फ और सिर्फ अमीर बनने की ख्वाहिश थी। हर किसी की चाहत अमीर बनना चाहता है। लेकिन जब कोई अपनी इस ख्वाहिश को पूरी करने के लिए बैंक लूट जैसी अपराध को अंजाम देने लगे तो उसे क्या कहेंगे। अरवल जिले में हुई बैंक लूट की इस घटना का जब पुलिस ने खुलासा किया तो कारण जानकर वो भी दंग रह गई।

अरवल के बेलखारा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दो दिन पहले लूट के मामले को अंजाम दिया गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा ने घेराबंदी कर पांच कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन पिस्टल, 32 जिंदा कारतूस, चोरी के दो मोटरसाइकिल और दो लाख 30 रुपए, एक बुलेट, एक स्कॉर्पियो गाड़ी मल्हीपट्टी अरवल से बरामद कर लिया गया।

बताया जा रहा कि सभी शातिर अपराधी जल्द ही अमीर बनने के चक्कर में लगातार अलग-अलग जिलों में बैंक लूट की घटना का अंजाम दे रहे थे। बैंक लूट को अंजाम देने के बाद सभी ने अपने रिश्तेदार के यहां रुपए छिपाने के उद्देश्य रखा था। जब पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया तो मामला खुलने लगा और सभी की गिरफ्तारी शुरू हो गई। अरवल के बेलखारा स्थित बैंक में दो दिन पूर्व 11 लाख 40 हजार रुपए की लूट हुई थी।

पुलिस ने बैंक लूट की इस घटना का खुलासा कर दिया है। एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि जिले के बेलखारा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूटपाट की वारदात को पुलिस ने कड़ी चुनौती के रूप लिया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी रोशन कुमार नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस दौरान स्पेशल टीम को बैंक लूट कांड में शामिल अपराधियों के अरवल और औरंगाबाद कई जगहों पर में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली है।

Share This Article