NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर दिखा है। सोमवार की सुबह पहले से खड़े ट्रक में ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। जहां हादसे में कार सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल के डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। हादसा नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के एनएच-27 की है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आई, इसके बाद हादसा हुआ।
मृतक युवक की पहचान जागरण सिंह के रूप में हुई है जो बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय निवासी उमेश सिंह का पुत्र था। वहीं घायल सभी छात्र बरौली के कोटवा गांव के रहने वाले हैं। परिजनों के मुताबिक छह छात्र रविवार को गोरखपुर घूमने गए हुए थे। घूमने के बाद सुबह में सभी घर लौट रहे थे। इसी बीच कार चला रहे युवक को नींद की झपकी आई और एनएच पर खड़ी ट्रक में उसने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
मौके पर नगर थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि कार का एयर बैग भी जान नहीं बचा सका। वहीं स्थानीय लोगों ने एनएच पर ट्रकों की अवैध पार्किंग होने के कारण हादसे की वजह बताया है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट