अग्निपथ योजना के विरोध में निकाला मार्च, सड़कों पर विधानसभा घेराव के लिए निकले छात्र, मिला कई छात्र संगठनों का समर्थन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना संयुक्त छात्र युवा मोर्चा की ओर से अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा है। राजधानी के कारगिल चौक से विधानसभा मार्च पर रवाना हो चुके हैं। इस मार्च में मुख्य रूप से AISF, SFI, AIDSO, DISHA, DYFI, AIYF, AIDYO, Y4S, JACP, SRAS, BSCYS, DKB, AISB, AIYL, BCYEM, AISU, NSUI के छात्र मौजूद हैं।

प्रदर्शनकारियों पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा है। 4 घंटे लगातार बारिश होने के बाद भी ये लोग कारगिल चौक पर पहुंच चुके है। ये मार्च राजधानी के करगिल चौक से होते हुए जेपी गोलंबर, डाकबंगला, इनकम टैक्स गोलंबर के रास्ते विधानसभा पहुंचेगी। जहां इनलोगो का इरादा विधानसभा को घेरने की है।

छात्रों ने न्यूज़ पीआर के रिपोर्टर से बातचीत के दौरान बताया की उनका ये विरोध केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत युवाओं के भविष्य को बरबाद करने को साजिश रची है। उनका कहना है की युवाओं को रोजगार देने के बजाय सरकार उन्हे बेरोजगार कर रही है। युवा अस्वथा में रिटायर करने की तैयारी की जा रही है।

छात्रों ने कहा की हम सभी छात्र संगठन एक हो गए है। सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। चाहे जो हो जाए सरकार को झुका कर रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की आज लाठी चले या गोली हम रुकने वाले नही है हम विधानसभा पहुंचेंगे और विधानसभा को घेर कर ही रहेंगे।

Share This Article