अवैध निर्माण खाली कराने गए सिटी एसपी अम्बरीश राहुल पर हुआ पथराव, गंभीर रूप से हुए घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पटना के सिटी एसपी अम्बरीश राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए है. आपतको बता दें कि पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली कॉलोनी में हुए अवैध निर्माण को लेकर आज जिला प्रशासन द्वारा खाली करवाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची थी। वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई के विरोध में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की गाड़ियों को निशाना बनाया और उन पर पत्थर फेंके जिसमें कई जेसीबी के शीशे टूट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस पथ राम पटना के सिटी एसपी अम्बरीश राहुल भी घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है।

शहर के राजीव नगर इलाके में 70 मकानों को खाली कराए जाने के प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जब लोगों ने खुद से अपने आशियाने को खाली नहीं किया तब रविवार की सुबह प्रशासन की टीम राजीव नगर पहुंच गई है. पटना में प्रशासन की टीम एक दर्जन से अधिक जेसीबी और लगभग 2 हजार की संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ राजीव नगर पहुंची और इसके बाद राजीव नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर का चलना भी शुरू हो गया.

राजीव नगर में जब बुलडोजर से कराए गए पक्के निर्माण को तोड़ा जा रहा था तो उसी वक्त आक्रोशित लोगों ने इस टीम पर हमला बोल दिया जिसके बाद राजीव नगर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को शांति बनाए रखने की नसीहत दी है. लेकिन इलाके में स्थिति फिलहाल लगातार तनावपूर्ण है. प्रशासनिक फैसले के खिलाफ राजीव नगर के लोगों में आक्रोश और नाराजगी है. मालूम हो कि राजीव नगर में फिलहाल अस्थाई रूप से बनाए गए निर्माण को बुलडोजर से ढाहा जा रहा है. जिला प्रशासन ने 70 मकानों को तय सीमा में खाली करने का निर्देश दिया था जिसके बाद रविवार को ये कार्रवाई हो रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

 

Share This Article