NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपराधियों को मॉडम के जरिए विदेशी नंबर जेनरेट करके रंगदारी मांगने की चाल का वैज्ञानिक तरीके से अनुशंधान कर खुलासा किया है। चकिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी SIT टीम ने शहर के चर्चित कपड़ा व्यव्सायी से 20 लाख रंगदारी मांगने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथियार, मादक पदार्थ व रंगदारी में प्रयोग की गई सिम व मॉडम को बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। अपराधियों की कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता उजागर हुआ है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। चकिया डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शहर के चर्चित कपड़ा व्यव्सायी जिया ड्रेसेज के मालिक से अपराधियों द्वारा 22 जून को विदेशी नंबर से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
पुलिस ने व्यव्सायी के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर व्यव्सायी को सुरक्षा प्रदान किया गया था। वहीं चकिया इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में SIT टीम बनाया गया। तीन ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की पड़ताल शुरू किया। अपराधियों द्वारा दो विदेशी नंबर से रंगदारी की मांग की गई थी। पुलिस के अनुशंधान में रंगदारी में प्रयोग किया गया नम्बर विदेशी नंबर नहीं था। अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एयरटेल के मॉडम के वाईफाई से जोड़कर विदेशी नम्बर जेनरेट कर रंगदारी की मांग की गयी थी। लेकिन चकिया पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर मामले का खुलासा किया है।
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को 2 देशी कट्टा,6 जिंदा कारतूस ,एक किलो चरस व रंगदारी में प्रयोग किये गए दो मोबाइल ,मॉडम सहित समान बरामद किया है। व्यव्सायी से20 लाख रंगदारी मांगने का चकिया थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार के नेतृत्व में सअनि असलम अंसारी,तकनीकी कोषांग मुन्ना कुमार,चिरंजीवी कुमार सहित ने उदभेदन करते हुए तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियो की पहचान पीपरा थाना क्षेत्र के तजियापुर के छोटू सिंह,चिन्तामनपुर विकेश सिंह,कुड़ियाव के कन्हैया चौधरी को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,6 जिंदा कारतूस,एक किलो चरस ,दो मोबाइल व एयरटेल का मॉडम जपत किया है ।पुलिस करवाई में जुटी है ।पटना के पुनपुन के डूमरी गांव में दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों शवों के टुकड़े-टुकड़े करके भूसे में छिपा दिया गया। पुलिस को किसी ने फोन करके शवों के बारे में बताया। पुलिस ने टुकड़ों में शवों को बरामद किया। गुस्साए लोगों ने घर और कार में आग लगा दी।
हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। मृतकों के नाम टिंबल सिंह और चुन्नू सिंह था। दोनों अपने गांव मंदारपुर से सोमवार की रात निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। दोनों प्रापर्टी का काम करते थे। शव पिंटू सिंह के घर से मिला है। पुलिस ने फिलहाल पिंटू सिंह की मां और पिता को हिरासत में ले लिया है पुलिस को फोन करके किसी ने सूचना दी कि डूमरी गांव के नजदीक पिंटू सिंह के घर में भूसे में दो शव छिपाए गए हैं। पुलिस ने घर पर पहुंच कर दोनों शवों को निकाला। हत्या के बाद बेरहमी से शवों काे काटा गया था। दोनों शवों के सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग थे। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई।
70 लाख रुपए बकाया था
गांव के लोगों ने बताया कि मामला जमीन विवाद का हो सकता है। गांव के कुछ लोगों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि टिंबल सिंह एवं चुन्नू सिंह जमीन का कारोबार करते थे। जमीन के कारोबार को लेकर कई लोगों से उनका विवाद चल रहा था। पिंटू सिंह के पास उनका 70 लाख रुपया बकाया था। इसी की मांग करने सोमवार को दोनों उसके घर पहुंचे थे।
शराब पिलाने के बाद हत्या
बताया जा रहा है कि रात के वक्त दोनों को शराब पिलाने के बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शवों को टुकड़े-टुकड़े करके घर के अंदर भूसे में छिपा दिया गया।
घर-गाड़ी में आग लगा दिया
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पिंटू सिंह के घर और गाड़ी में आग लगा दी। लोग इतने आक्रोशित थे कि किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। घटनास्थल पर लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। मसौढ़ी डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट