शराब के अवैध कारोबार पर चला पुलिस का हथौड़ा, 13 से ज्यादा शराब भट्ठी को किया गया नष्ट

PR Desk
By PR Desk

संतोष गुप्ता

लखीसरायः कई प्रयास  के बाद भी प्रदेश में शराब के धंधे को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सका है। आज भी नियमित तौर पर शराब के कारोबार का मामला सामने आता रहता है। ताजा मामला लखीसराय का है। जहां पुलिस ने एक गांव में की कार्रवाई में एक साथ 13 से ज्यादा शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बताया गया कि उत्पाद थाना पुलिस को जानकारी मिली कि गंगटा गांव में बड़ी संख्या में अवैध शराब की भट्ठी चल रही है। जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।  छापेमारी के दौरान 13 से 14 शराब बनाने वाले भट्टी को किया ध्वस्त किया और वहीं करीब 700 किलो जावां महुआ को भी विनष्ट किया गया है।

छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश कुमार, अवर निरीक्षक दीप्ति कुमारी,अवर निरीक्षक अमृत कुमार,आरती कुमारी निरंजन कुमार और सैप बल सहित अन्य होमगार्ड के जवान रहे। वहीं निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया की रेगुलर हमलोग अभियान चला रहे हैं। पुलिस पता कर रही है की माल किसका है।

Share This Article