NEWSPR डेस्क। गया के नगर प्रखंड परिसर के अंदर गाड़ी पार्क करने को लेकर बीडीओ बलवंत पांडेय और प्रमुख सरिता देवी के बीच बवाल हो रहा। साथ ही इसमें राजनीति भी शुरू हो गई है। प्रखंड प्रमुख सरिता देवी का आरोप है कि बीडीओ बलवंत पांडेय ने हमें महादलित होने के कारण कहा कि यहां हमारी गाड़ी पार्क होती है यहां से गाड़ी हटवाइए।
प्रमुख का सीधा आरोप है कि महादलित होने के कारण बीडीओ हमारे साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं कर रहे हैं। जबकि बीडीओ का कहना है कि यह मनमामने तरीके से योजनाओं को पास कराने के लिए नया हथकंडा अपना कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। हमने ऐसा उन्हें कुछ भी नहीं कहा है।
गाड़ी खड़ी कर अपने कक्ष में आ गए। इस बीच बीडीओ ने कहा कि गाड़ी जहां पर आपने खड़ी की है वहां से हटाइए, वहां हमारी गाड़ी लगती है। आप अपनी गाड़ी बाहर ले जाइए। वहीं दूसरी ओर इस बात की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य मौके पर जुट गए। काफी गरमा-गरमी होने लगी। इसके बाद प्रखंड प्रमुख सरिता देवी एससी-एसटी थाने पहुंच गई और वहां उन्होंने बीडीओ के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। वहीं बीडीओ ने भी चंदौती थाने में घटना की सूचना दी है।
गया से मनोज की रिपोर्ट