बकरीद को लेकर DM-SSP ने की अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, संवेदनशील स्थानों पर होगा कड़ा पहरा, शांती भंग करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में बकरीद को लेकर तमाम तैयारियां हो रही। इस दिन गांधी मैदान में बड़ी संख्या में मुसल्मि नामाज अदा करेंगे। जिसे लेकर गुरूवार को DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने समीक्षा की और ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। अधिकारीद्वय ने कहा कि विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।

डीएम और एसएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।  बता दें कि 10 जुलाई को चाँद दिखने के साथ ही ईद की संभावना है। वहीं बकरीद त्योहार के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में नमाज अदा की जाती है। जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। गाँधी मैदान में नमाजियों का आगमन पैदल किसी भी गेट से होगी तथा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नम्बर 5, 7 एवं 10 से होगा। इन वाहनों की पार्किंग गेट नम्बर 5 एवं 7 के बीच बैरिकेडिंग कर की जाएगी।

बकरीद की प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए गाँधी मैदान में दिनांक 8 जुलाई के 01.00 बजे अपराह्न से बकरीद के नमाज की समाप्ति तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगा। डीएम डॉ. सिंह ने गाँधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया है-

*कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल, पटना गाँधी मैदान की ससमय एवं समुचित सफाई सुनिश्चित करेंगे। गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे।

 

* कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी श्री महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर समुचित संख्या में वाटर टैंकर/वाटर एटीएम का प्रबंध करते हुए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

* पुलिस अधीक्षक, यातायात वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

* भवन कार्यपालक अभियंता गांधी मैदान थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्किंग क्षेत्र का बैरिकेडिंग कराना एवं गड्ढों को भरना, समतलीकरण सुनिश्चित करेंगे।

 

* गाँधी मैदान के सभी गेटों की सुचारू रूप से क्रियाशीलता एवं गेटों की ग्रिजिंग प्रबंधक, गाँधी मैदान द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

 

* जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।

 

* ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे।

 

* जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा कहा कि कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक सभी अधिकारी अपनी जगह पर मुस्तैद रहेंगे। फवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, निरोधात्मक एवं सुरक्षामूलक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है।  थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है।

Share This Article