NEWSPR डेस्क। पटना से दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत में अब सुधार हो रहा है। दिल्ली एम्स में उनका बीते 24 घंटे से इलाज चल रहा। पटना के पारस में काफी दिन एडमिट रहने के बाद उनको दिल्ली ले जाया गया। सब ठीक रहा तो 2 दिन में उन्हें सीसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं बहू रेचल ने फेसबुक पर अस्पताल से तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि पापा की हालत में काफी सुधार है। लोगों की दुआएं काम आ रही। उन्होंने लिखा कि आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद की तबियत में काफ़ी सुधार है।
अब आपके लालू यादव बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू यादव से बेहतर कौन जानता है। अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत उनकी की स्थिति काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें।
हालांकि लालू यादव की तबीयत को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन तो जारी नहीं किया गया लेकिन उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता की सेहत को लेकर अब से थोड़ी देर पहले जानकारी साझा की है। तेजस्वी यादव ने बताया है कि लालू यादव की तबीयत पहले से बेहतर है और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा। वहीं बहू ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें पोस्ट की हैं।